Merry Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, बन जाएगा उनका दिन
Merry Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस के मौके पर भेजें ये प्यारे संदेश…

मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना
Merry Christmas

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग
Merry Christmas

सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार
Merry Christmas

टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से
Merry Merry Christmas

इस क्रिसमस दिन खुशियों से भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह सजा हो
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल,
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो
Merry Christmas

फरिश्ता बनकर आएगा कोई
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई
क्रिसमस के इस खास दिन पर
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस
Wish You a Merry Christmas

क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
Wish You a Merry Christmas

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
Merry Christmas

टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से
Wish You a Merry Christmas
Celeb Inspired Christmas Outfits: इस क्रिसमस बॉलीवुड की इन हसीनाओं की तरह Style करें रेड ड्रेस

Join Channel