देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Meta: 27 फरवरी Facebook और Whatsapp का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा ने डिजिटल युग में भ्रामक सूचना से निपटने की अहमियत पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक एकीकृत सुरक्षा अभियान शुरू किया है।
Highlights
Meta ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस कैंपेन में डिजिटल बेस्ट प्रैक्टिस को बढ़ावा देकर और उपलब्ध सेफ्टी टूल्स को उजागर कर whatsapp और instagram प्लेटफॉर्म्स पर गलत सूचनाओं को पहचानने और उनसे निपटने के बारे में यूजर्स को शिक्षित किया जाएगा। Meta ने इस कैंपेन का नाम इसे ‘जानें, क्या है असली’ (Know What’s Real) रखा है। कंपनी इस अवेयरनेस कैंपेन को 8 सप्ताह तक चलाएगी। इसमें whatsapp पर मौजूद ब्लॉक और रिपोर्ट जैसे फीचर्स और सेफ्टी उपायों पर प्रकाश डाला गया है।
वहीं, Instagram पर Meta ने जानकारी के वेरिफिकेशन के लिए फैक्ट-चेकर्स के मजबूत नेटवर्क के साथ जोड़ी बनाई है। इसमें Deepfakes जैसा गलत वीडियो पाए जाने पर चेतावनी वाला लेबल लगाने की बात कही गई है। दरअसल Meta की कोशिश है कि लोग किसी भी इनऑथेंटिक कंटेंट को आगे बढ़ाने या शेयर करने से परहेज करें और उससे ग्रीवांस ऑफिसर या किसी स्वतंत्र फैक्ट-चेकिंग पार्टनर को अवगत कराएं।
गौरतलब है कि Meta ने हाल ही में कहा था कि वह Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस का भारत सहित 8 नए बाजारों में विस्तार कर रहा है, ताकि अधिक ब्रांडों और क्रिएटर्स को पार्टनरशिप पर एक साथ काम करने में मदद मिल सके।
क्रिएटर मार्केटप्लेस ब्रांडों और क्रिएटर्स के लिए पार्टनरशिप के अवसरों से जुड़ने और सहयोग करने का एक उपकरण है। इसे 2022 में अमेरिका में क्रिएटर मार्केटप्लेस का परीक्षण शुरू किया था।