W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौसम विभाग ने कहा- लद्दाख और जम्मू कश्मीर में मौसम रहेगा ठंडा और शुष्क, जानें पूरी स्थिति

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम ठंडा और शुष्क रहा, और आगे भी मौसम ठंडा रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने रविवार को इसकी संभावना जताई है।

02:30 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम ठंडा और शुष्क रहा, और आगे भी मौसम ठंडा रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने रविवार को इसकी संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने कहा  लद्दाख और जम्मू कश्मीर में मौसम रहेगा ठंडा और शुष्क  जानें पूरी स्थिति
नवंबर महीने की शुरूआत आते ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम बड़ा ही ठंडा और शुष्क रहा । इसी के साथ विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में आगामी समयें में मौसम पूर्ण रूप से ठंडा रहेगा। इस बात की जानकारी मौसम विज्ञान कार्यालय नें रविवार को साझा की। 
मौसम विभाग ने कही यह बड़ी बात 
Weather Forecast Cold wave continues in north India rains in Himachal and  UP Gof in Delhi rain news IMD Skymet Weather report Temprature - मौसम  अपडेट: दिल्ली में छाया कोहरा और चल रहीं सर्द हवाएं, जानें कहां हुई वर्षा और  बर्फबारी, जानें 19 जनवरी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क, ठंडे मौसम के साथ सुबह धुंध छाए रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 2.2, पहलगाम में माइनस 4.6 और गुलमर्ग में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा।लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान माइनस 11.1, कारगिल में माइनस 10.8 और लेह में माइनस 8.4 रहा। जम्मू में 8.7, कटरा में 8.6, बटोटे में 3, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 1.4 रहा।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×