W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आधा हकीकत आधा फसाना! 1 करोड़ नौकरी, MSP की गारंटी, वृद्धों को 1500 रुपए देने का वादा, क्या होगा पूरा?

01:20 PM Oct 31, 2025 IST | Himanshu Negi
आधा हकीकत आधा फसाना  1 करोड़ नौकरी  msp की गारंटी  वृद्धों को 1500 रुपए देने का वादा  क्या होगा पूरा
MGB VS NDA Manifesto Hindi (source: punjab kesari files)
Advertisement

MGB VS NDA Manifesto Hindi: बिहार में आगामी चुनाव के लिए रण तैयार हो गया है, चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है, चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए जोरों शोरों से प्रचार किया जा रहा है। इसी बीच बिहार की जनता के लिए सबसे पहले महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसका नाम ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ रखा गया है। वहीं आज पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसका नाम संकल्प पत्र रखा गया है। दोनों ही घोषणा पत्र में जनता और बिहार के विकास के लिए बड़े बड़े वादे किए गए है।

MGB VS NDA Manifesto Hindi

MGB VS NDA Manifesto Hindi
MGB VS NDA Manifesto Hindi (source: punjab kesari files)
विषय / योजनाMGB (महागठबंधन)NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन)
महिलाओं के लिए सहायता‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह आर्थिक सहायतामुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत ₹2 लाख तक की सहायता
महिला उद्यमिता / आत्मनिर्भरताजीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा मिलेगा1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’ से जोड़ा जाएगा
महिला यात्रा सुविधाबसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा
पेंशन योजनाएँवृद्धों और विधवाओं को ₹1500 मासिक पेंशन, दिव्यांगों को ₹3000 पेंशन
सफाई कर्मी / आशा / ममता / रसोइयासफाई कर्मियों को ₹12,000, रसोइयों व ममता कार्यकर्ताओं को ₹6,000, आशा कार्यकर्ताओं को ₹10,000 मासिक वेतन
किसान कल्याणसभी फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी‘किसान सम्मान एवं MSP गारंटी योजना’ – हर किसान को ₹3000 सालाना सहायता
रोज़गार / परीक्षा सुधारप्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म व परीक्षा शुल्क समाप्तहर जिले में मेगा स्किल सेंटर, ₹1 लाख करोड़ एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश
बिजली योजनाहर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
स्वास्थ्य योजनाजन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना – ₹25 लाख तक मुफ्त बीमाहर जिले में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
शिक्षाKG से PG तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
बुनियादी ढांचा विकास4 नए शहरों में मेट्रो सेवा, 7 एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल ट्रैक
अपराध नीतिअपराध पर “जीरो टॉलरेंस” नीति
Mahagathbandhan Manifesto
Mahagathbandhan Manifesto (source: social media)

महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनती है, तो 20 दिनों के अंदर एक कानून लाया जाएगा, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिकार होगा। साथ ही वृद्धों और विधवाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन और दिव्यांग जनों के लिए पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह देनेक वादा किया है।

किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने का वादा किया गया है, मनरेगा मजदूरी को 255 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा। साथ ही हर परिवार को हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।

NDA Manifesto 2025

NDA का घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और किसानों की समृद्धि पर जोर दिया गया है। एनडीए ने कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार को अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाने का रोडमैप है। 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’ के माध्यम से उद्यमिता से जोड़ा जाएगा

हर किसान को हर साल 3,000 रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन और मक्का की MSP पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी। घोषणा पत्र में KG से PG तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया गया है। हर जिले के स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन एस्टेट की स्थापना होगी।

ALSO READ: NDA Manifesto 2025: 1 करोड़ नौकरियां, PG तक मुफ्त शिक्षा, NDA का घोषणा पत्र आधुनिक बिहार बनाने का रोडमैप

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×