Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

MG की नई SUV Hector लॉन्च, E20 इंजन और दमदार फीचर्स के साथ

MG की SUV HECTOR में 6 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा

08:51 AM Apr 25, 2025 IST | Himanshu Negi

MG की SUV HECTOR में 6 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा

MG ने अपनी नई SUV Hector लॉन्च की है, जिसमें E20 इंजन और कई दमदार फीचर्स शामिल हैं। यह इंजन 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल मिक्स पर चलता है, जो पर्यावरण के अनुकूल है। SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है।

कार निर्माता कंपनी MG ने अपनी सबसे चर्चिच SUV HECTOR का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस SUV में दमदार फीचर के साथ ही E20 COMPLIANT इंजन दिया गया है। इस इंजन  को पर्यारवण सरंक्षित उद्देश्य से बनया गया है। बता दें कि E20 COMPLIANT के तहत यह इंजन 20 प्रतिशत तक इथेनॉल और 80 प्रतिशत पैट्रोल मिक्स पर चल सकती है। कंपनी ने कई दमदार फीचर के साथ SUV HECTOR की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी है।

Advertisement

SUV HECTOR का दमदार इंजन

MG ने SUV HECTOR को लॉन्च करने के बाद ही कई दमदार फीचर दिए थे। जिसके कारण लोगों ने इस धाक़ड़ SUV को काफी पसंद किया थ। अब नई SUV HECTOR में 1.5 लीटर का ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। ट्रर्बो पेट्रोल इंजन 143ps की पावर और  250nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं दूसरा डीजल इंजन 170ps की पावर और  3550nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

SUV HECTOR के फीचर

SUV HECTOR में दमदार इंजन के साथ ही दमदार फीचर भी दिए गए है। बता दें कि 17 इंच की इन्फोटेंमेंट डिस्पले, 70 कार फीचर, पैनारोमिक सनरुफ और सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और इंटरनेट क्नेक्टिविटी दी गई है। कीमत की बात करें तो यह SUV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement
Next Article