W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अप्रैल महीने में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' ने भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन

05:31 PM May 11, 2024 IST | Shubham Kumar
अप्रैल महीने में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म  x  ने भारत में 1 8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन
Advertisement

'X' Accounts Ban in India: एलन मस्क की मालिकाना कंपनी 'एक्स' ने भारत में चुनाव के दरम्यान बड़ा एक्शन लेते हुए कंपनी ने तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। यह एक्शन बिना अनुमति के नग्नता और चाइल्ड पोर्नोग्राफी का लगा आरोप।

Highlights: 

  • माइक्रो-ब्लॉग्गिंग साइट 'एक्स' ने भारत में 1.8 लाख अकाउंट्स पर लगाया बैन
  • बैन किये गए सभी अकाउंट्स चाइल्ड-पॉर्नोग्राफी और नॉन-कंप्लायंस न्यूडिटी को बढ़ावा दे रहे थे
  • आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया

एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे।

आतंक को बढ़ावा देने के लिए भी लिया एक्शन

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र (ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म) के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं।

How terrorists use social media, and how to counter the threat – Swansea  hosts international expert conference - Swansea University

सबसे ज्यादा शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन के लिए किये गए

इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ अपील कर रही थीं। कंपनी ने कहा, स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से चार अकाउंट्स के निलंबन को पलट दिया। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे। हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अकाउंट्स के बारे में सामान्य सवालों से संबंधित 105 अनुरोध मिले।

बता दें कि भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन (7,555), इसके बाद घृणित आचरण (3,353), संवेदनशील वयस्क सामग्री (3,335) और दुर्व्यवहार और उत्पीड़न (2,402) के बारे में थीं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×