माइक्रोमनी इंटरनेशनल भारत में करेगी कार्यालय स्थापित
NULL
02:50 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team
छोटे कर्ज की सुविधा देने वाली सिंगापुर की माइक्रोमनी इंटरनेशनल की अगले साल भारत में अपना कार्यालय खोलने की योजना है। कंपनी का पूरा ध्यान बैंक की पहुंच से दूर वाले बाजार और किसानों पर होगा। माइक्रोमनी इंटरनेशनल ने इस माह की शुरुआत में ही एक करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है।
कंपनी भारत के सूक्ष्म विथ कारोबार क्षेत्र में अपने पांव जमाने की संभावनाएं तलाश रही है। दो वर्ष पुरानी इस कंपनी का सारा ध्यान किसानों को कर्ज देने पर है। कंपनी के सह-संस्थापक एंटन डिजीयात्कोवस्की ने कहा, हम भारतीय बाजार में पहुंच बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement