W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1X की कीमत 79,999 रुपये से शुरू

OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर

09:31 AM Jan 31, 2025 IST | Himanshu Negi

OLA के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर

ola के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर  s1x की कीमत 79 999 रुपये से शुरू
Advertisement

आज OLA ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए स्कूटर शामिल कर दिए है।

कंपनी ने GEN 3 में चार वेरिएंट में शानदार स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिए है।

इन वेरिएंट में S1X, S1X प्लस,  S1PRO और  S1PRO प्लस लॉन्च किए है।

पहले के स्कूटर में बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता था अब OLA ने बेल्ट के बदले चैन दिया गया है।

वहीं सुरक्षा के लिए सभी स्कूटर में Anti lock braking दिया गया है।

स्कूटर में पावरट्रेन को बदलने के लिए नया मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन बैटरी के वेरिएंट के विकल्प दिए गए है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये है।

S1X प्लस में 4kwh बैटरी पैक दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख से अधिक है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर S1PRO में भी दो बैटरी के विकल्प दिए गए है इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,14,999 रुपये है।

S1 PRO प्लस में 4 और 5kwh बैटरी का विकल्प दिया गया है इस स्कूटर की की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये है

Yamaha R3 Bike 2025 में होगी लॉन्च, मिलेगा रेसिंग डिजाइन

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×