सेरेना से डरते हैं माइक टायसन
पूर्व हेवीवेट चैम्पियन माइक टायसन 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स के साथ मुक्केबाजी रिंग में उतरने से डरते हैं।
09:27 AM Dec 22, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : अपने शानदार करियर के दौरान एक से एक दिग्गजों को धूल चटा चुके पूर्व हेवीवेट चैम्पियन माइक टायसन 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स के साथ मुक्केबाजी रिंग में उतरने से डरते हैं। टायसन ने खुद इसका खुलासा किया है। टायसन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा किया है, जिसमें वह सेरेना के साथ दिखाए दे रहे हैं।
Advertisement
टायसन ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, मैं इस गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) सेरेना विलियम्स के साथ रिंग में नहीं उतरना चाहता। दरअसल, इन दिनों सेरेना साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी में जुटी हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखने और हैंड-आई कोऑर्डिनेशन के लिए मुक्केबाजी को चुना है। सेरेना और किसी के साथ नहीं बल्कि टायसन के साथ मुक्केबाजी अभ्यास कर रही हैं।
टायसन ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सेरेना के साथ रिंग में दिखाए दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ भी टायसन ने लिखा है, मैं इस गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) सेरेना विलियम्स के साथ रिंग में नहीं उतरना चाहता। वीडियो में टायसन सेरेना को पंचिंग कॉम्बीनेशन का अभ्यास कराते दिख रहे हैं।
वह एक हेवी बैग पकड़े हुए हैं और सेरेना हुक्स और जैब्स के साथ बैग पर जबरदस्त प्रहार करती दिखाई दे रही हैं। सेरेना ने भी यही वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि वह प्री-सीजन की तैयारी में जुटी हैं लेकिन यह असल नहीं दिखाई दे रहा है। आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत अगले साल 20 जनवरी से हो रही है।
Advertisement