W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Milk Price: कर्नाटक में दूध और दही के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, मध्यरात्रि से लागू होंगे नये रेट

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार की मध्यरात्रि से दूध और दही की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

08:12 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार की मध्यरात्रि से दूध और दही की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

milk price  कर्नाटक में दूध और दही के दामों में हुई बढ़ोत्तरी  मध्यरात्रि से लागू होंगे नये रेट
देश में महंगाई अपने चरम शिखर पर पहुंच चुकी है। आम जनता लगातार इस महंगाई की मार झेल रही है लेकिन सत्ताधारी सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त रहती है और जनता की समस्याओं को परे कर देती है। दरअसल, कर्नाटक में आज का दिन बीत जाने के बाद दूध और दही के दामों में वृद्धि देखनो को मिलेगी। क्योंकि दुग्ध उत्पादक product पर तीन रूपये बढ़ जाएंगे। 
दूध और दही पर तीन रूपयों की होगी बढ़ोत्तरी
दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। विशेष दूध की कीमत प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी।
गायों में लंपी रोग के कारण बढ़े दूध के दाम | Milk prices increased due to  lumpy disease in cows
आपकों बता दें कि किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि जलवायु परिस्थितियों के कारण घास और चारा महंगा हो गया है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×