Milk Price: कर्नाटक में दूध और दही के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, मध्यरात्रि से लागू होंगे नये रेट
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार की मध्यरात्रि से दूध और दही की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
08:12 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team
देश में महंगाई अपने चरम शिखर पर पहुंच चुकी है। आम जनता लगातार इस महंगाई की मार झेल रही है लेकिन सत्ताधारी सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त रहती है और जनता की समस्याओं को परे कर देती है। दरअसल, कर्नाटक में आज का दिन बीत जाने के बाद दूध और दही के दामों में वृद्धि देखनो को मिलेगी। क्योंकि दुग्ध उत्पादक product पर तीन रूपये बढ़ जाएंगे।
Advertisement
दूध और दही पर तीन रूपयों की होगी बढ़ोत्तरी
दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। विशेष दूध की कीमत प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी।
आपकों बता दें कि किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि जलवायु परिस्थितियों के कारण घास और चारा महंगा हो गया है।
Advertisement