डेयरी संचालक पर हमला कर की लाखों की लूट
NULL
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर इलाके में दिन दहाडे अज्ञात बदमाशों ने एक डेयरी संचालक पर हमला कर छह लाख 64 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुये डेयरी संचालक राजेंद्र सिंह को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।
गांधीनगर के सीओ राजपाल गोदारा ने बताया कि आज सवेरे राजेंद्र सिंह अपनी बाईक से बैग में 6 लाख 64 हजार रूपये लेकर बैंक जा रहा था तभी ओटीएस के समीप बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर सरियों से ताबडतोड हमला करना शुरू कर दिया।
बदमाशों के फरार होने के बाद सड़क पर पड़े राजेंद्र सिंह को समीपस्थ जयपुरिया चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है।
– वार्ता