Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेयरी संचालक पर हमला कर की लाखों की लूट

NULL

02:01 PM May 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर इलाके में दिन दहाडे अज्ञात बदमाशों ने एक डेयरी संचालक पर हमला कर छह लाख 64 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुये डेयरी संचालक राजेंद्र सिंह को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।

गांधीनगर के सीओ राजपाल गोदारा ने बताया कि आज सवेरे राजेंद्र सिंह अपनी बाईक से बैग में 6 लाख 64 हजार रूपये लेकर बैंक जा रहा था तभी ओटीएस के समीप बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर सरियों से ताबडतोड हमला करना शुरू कर दिया।

Advertisement
इस हमले से राजेंद्र सिंह के सिर से खून बहना शुरू हो गया और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश उसके हाथ से रूपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। इस दौरान वहां वाहनों की आवाजाही लगातार जारी थी लेकिन किसी ने भी इसे रोकने का प्रयास नही किया।

बदमाशों के फरार होने के बाद सड़क पर पड़े राजेंद्र सिंह को समीपस्थ जयपुरिया चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है।

– वार्ता

Advertisement
Next Article