Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मंत्री पर लगा जमीन विवाद में परिवार को ‘धमकाने’ का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

कर्नाटक के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह पर कथित रूप से एक परिवार को धमकाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। मंत्री पर आरोप है की उन्होंने जमीन से जुड़े विवाद में एक परिवार को धमकी दी है

02:27 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह पर कथित रूप से एक परिवार को धमकाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। मंत्री पर आरोप है की उन्होंने जमीन से जुड़े विवाद में एक परिवार को धमकी दी है

कर्नाटक के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह पर कथित रूप से एक परिवार को धमकाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। मंत्री पर आरोप है की उन्होंने जमीन से जुड़े एक विवाद में एक परिवार को धमकी दी है, जिसके सदस्यों ने बाद में आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि डी पोलप्पा की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर मंत्री और अन्य के विरुद्ध एससी-एसटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
Advertisement
वही, मामला जिले में एक समुदाय के लोगों और पोलप्पा के बीच गांव के एक भूखंड पर हुए विवाद का है और पोलप्पा अनुसूचित जाति (एससी) से हैं। मंत्री ने मंगलवार को गांव का दौरा किया था, जिस दौरान समुदाय के सदस्यों ने विवाद को सुलझाने का अनुरोध किया था। पोलप्पा ने अपनी शिकायत में कहा कि मंत्री ने उसके पूरे परिवार को जलाकर मार डालने की धमकी दी थी। 
पुलिस ने की जांच शुरू 
हालांकि, शिकायतकर्ता और उसके पांच रिश्तेदार मंगलवार रात को होस्पेट ग्रामीण पुलिस थाने के पास पहुंचे और उन सभी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि सभी को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया।उन्होंने कहा कि आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में पोलप्पा और पांच अन्य के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। 
Advertisement
Next Article