मंत्री लेसी सिंह का जवाब भ्रामक और झूठ का पुलिंदा: हिमांशु कुमार
बिहार किसान कांग्रेस उत्तर बिहार के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार विधान परिषद में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री श्रीमती लेसी सिंह द्वारा दिया गया जवाब भ्रामक और झूठ का पुलिंदा था।
03:57 PM Mar 24, 2022 IST | Ujjwal Jain
बिहार किसान कांग्रेस उत्तर बिहार के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार विधान परिषद में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री श्रीमती लेसी सिंह द्वारा दिया गया जवाब भ्रामक और झूठ का पुलिंदा था। मंत्री का सदन में यह कहना की आच्छादन के आधार पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य जिला बार निर्धारित किया गया था और धान अधिप्राप्ति 15 फरवरी तक किया गया । बिल्कुल ही असत्य और भ्रामक था सच्चाई तो यह है कि मधुबनी पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण भोजपुर और सारण में धान का आच्छादन भी अधिक एकड़ में था और उपज भी अधिक हुआ था ।
Advertisement
फिर भी इन जिलों में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य घटा दिया गया था तथा अधिप्राप्ति 8 फरवरी को ही समाप्त कर दिया गया था, मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के सिरियापुर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष स्वयं,पिता,भाई एवं भतीजा के नाम पर 478 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति दिखा दिया ।इस पैक्स में कुल 18 किसानों का 1732 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति दिखाया गया है जिसमें से एक ही परिवार के 4 सदस्यों के नाम पर 478 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति दिखाया गया है इसके खिलाफ मैं स्वयं जिला पदाधिकारी मधुबनी को लिखित आवेदन साक्ष्य के साथ दिनांक 19 फरवरी 2022 को दिया था।
जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा इसी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को दिया गया इसके बावजूद सदन में माननीय मंत्री जी के द्वारा यह कहना की उक्त पैक्स के खिलाफ कोई परिवाद प्राप्त नहीं हुआ है समझ से परे है । मंत्री का कल का बयान सदन का तो अपमान है ही साथ ही साथ इस राज्य के किसानों का भी अपमान है बिहार किसान कांग्रेस ,मंत्री श्रीमती लेसी सिंह के इस्तीफे की मांग करती है।
Advertisement
Advertisement