राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लगाया आरोप, कहा- आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को बढ़ावा दे रही है AAP
दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव (MCD elections)होने वाले है। जहां एक तरफ सभी पार्टियां चुनावों की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
04:03 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव (MCD elections)होने वाले है। जहां एक तरफ सभी पार्टियां चुनावों की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच भाजपा ने आप पर को सत्येंद जैन पर लगे आरोपों को लेकर एक बार फिर से घेरा है।
Advertisement
आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को आप ने दिया बढ़ावा
बता दे कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लगातार आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, सत्येंद्र जैन आप के मंत्री हैं। उन्हें अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है।जेल में जैन एक ऐसे व्यक्ति की मालिश का आनंद ले रहे हैं, जिस पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है। वहीं, जैन को अपने सेल में लोगों से बात करते, भव्य भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है और टेलीविजन देख रहे हैं। आपको लगता है कि लोग मामले को देख नहीं रहे होंगे क्या।
AAP कर रही है दिल्ली के लोगों को गुमराह
Advertisement
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह देश के लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती हैं कि आप क्या करती है और क्या सिखाती है।उन्होंने दावा किया कि आप ने दिल्ली के लोगों को ‘गुमराह’ करने के अलावा कुछ नहीं किया है।
Advertisement