Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मंत्री शिवराज सिंह ने Rajasthan के CM भजनलाल से की मुलाकात, ग्रामीण विकास पर चर्चा

Rajasthan के विकास में केंद्र का पूरा सहयोग: शिवराज सिंह

04:46 AM Mar 21, 2025 IST | Himanshu Negi

Rajasthan के विकास में केंद्र का पूरा सहयोग: शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण विकास और आवास पर चर्चा की। चौहान ने बताया कि 24 लाख लक्षित घरों में से 20 लाख घरों का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण विकास और आवास सहित राज्य के कई  मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा पूरी होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएमएवाई के तहत राजस्थान के लिए लक्षित 24 लाख घरों में से 20 लाख घरों पर काम पूरा हो चुका है। बाकी घरों के लिए सर्वेक्षण का काम अभी जारी है।

केंद्र सरकार करेगा मदद

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान में ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाएं लागू हो रही है। राजस्थान निरंतर प्रगति करता रहे और ग्रामीणों का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो रहा है।

30 मार्च को राजस्थान दिवस

बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार जनता के लिए काम कर रही है। राज्य में विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। CM भजनलाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि वे राजस्थान के विकास में सहयोग करते रहेंगे। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारें देश की जनता के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि भजनलाल सरकार 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस विशाल कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से प्रदेश के किसानों और वंचित वर्ग को लाभान्वित करेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article