For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा हैं..', सौर ऊर्जा पर PC करते हुए मंत्री Vipul Goyal का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

05:35 PM Aug 06, 2025 IST | Pankhil Verma
 विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा हैं     सौर ऊर्जा पर pc करते हुए मंत्री vipul goyal का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
Vipul Goyal

Vipul Goyal: बिजली संसाधनों के अलावा, हरियाणा सरकार अब राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की तैयारी में है। सरकार इस पर बड़े पैमाने पर काम करने की योजना बना रही है। हरियाणा की सैनी सरकार घरेलू बिजली के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल का रोडमैप तैयार कर रही है। इसके साथ ही, सरकारी कार्यालयों को भी सौर ऊर्जा से लैस करने की तैयारी है। इसी को लेकर आज बुधवार 6 अगस्त 2025 को हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की।

हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा

हरियाणा सरकार के राजस्व मंत्री विपुल गोयल (Vipul Goyal) ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए इस बात को रखा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और इसी के तहत हरियाणा सरकार भी अलग-अलग तरीकों से लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक कर रही है और उनके मुताबिक तीन लाख घरों को सौरऊर्जा से लैस करने का संकल्प जहां हरियाणा सरकार की ओर से लिया गया है तो दूसरी तरफ राजस्व विभाग के सभी दफ्तर भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए रवायती बिजली की बचत करेंगे, इस बात को भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से साझा किया.

हरियाणा के किसानों को होगा फायदा

इस दौरान बातों बातों में विपुल गोयल (Vipul Goyal) विरोधियों पर निशाना साधना नहीं भूले और इस बात को कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन है और महज कलेक्टर रेट पर राजनीति करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है जबकि कलेक्टर रेट हर सरकार के राज में बढ़ते आए है और कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने का फायदा जहां आम जनता को होगा तो वहीं हरियाणा के किसान भी इससे लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें :‘4 किताबें पढ़कर कोई भी कथावाचक बन जाता है’, अनिरुद्धाचार्य पर भड़के अनिल विज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pankhil Verma

View all posts

Advertisement
×