Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दोस्त के 10 साल के बेटे को किडनैप कर फोड़ी आंखें, झाड़ियों में शव मिलने से पुलिस की उड़ी नींद

12:34 PM Sep 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Minor Boy Kidnapping Case

Minor Boy Kidnapping Case: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता का दोस्त ही आरोपी निकला है। दरअसल, तीन लोगों ने ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने के इरादे से नाबालिग बच्चे जीत युवराज सोनेकर का अपहरण कर लिया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों मृतक बच्चे के पिता के करीबी दोस्त थे। इतना ही नहीं, जीत के लापता होने की सूचना मिलने पर वे उसकी तलाश में भी जुटे थे।

Maharashtra News: पापा के दोस्त निकले हत्यारा

Advertisement
Minor Boy Kidnapping Case

बता दें कि जीत का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। जीत की गला दबाकर हत्या की गई और शव को बोरे में भरकर चनकापुर की झाड़ियों में फेंक दिया गया। मोबाइल से मिले मैसेज के आधार पर पुलिस ने हत्या का राज खोलते हुए पिता के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोमवार आधी रात को हुई और पुलिस को इसकी जानकारी दो दिन बाद मिली।

Kidnapping and Murder Case: हत्या की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Kidnapping and Murder Case

इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक कक्षा 6 का छात्र जीत युवराज सोनेकर है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम यश वर्मा, अरुण भारतीय और राहुल पाल हैं। जीत सोमवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने थाने में जीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को एक बकरी चराने वाले ने झाड़ियों में फेंका हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बच्चे के शव से खून बह रहा था, जिससे साफ हो गया कि किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या की है।

Minor Boy Kidnapping Case: हत्या की साजिश क्यों रची गई?

Maharashtra police

गौरतलब है कि तीनों आरोपियों ने मृतक जीत को ढूंढने के लिए एक नाटक रचा और उसके पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश की। जीत के पिता की इन तीनों दोस्तों से सात साल से गहरी दोस्ती थी। दरअसल, जीत के पिता ने हाल ही में करोड़ों रुपये की ज़मीन बेची थी, जिस पर उसके दोस्तों की नज़र थी। इसी के चलते पिता के दोस्तों ने जीत का अपहरण करके लाखों रुपये की फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी।

ये भी पढ़ें-33 करोड़ में बिकी इस लड़की की आत्मा! खून से किए हस्ताक्षर, पढ़कर हिल जाएगा दिमाग

Advertisement
Next Article