टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नाबालिग छात्रा और छात्र ने रेलगाड़ी के नीचे आकर की आत्महत्या

NULL

03:13 PM Sep 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-होशियारपुर :  होशियारपुर से जालंधर जा रही रेलगाड़ी गांव पिपला वाले के पास छलांग लगाकर एक नाबालिग छात्रा और छात्र ने खुदकुशी कर ली। मृतक लडक़े की पहचान किशनकुमार निवासी मोहल्ला रामनगर और लडक़ी की पहचान मनप्रीत मुहल्ला कीर्ति नगर होशियारपुर के रूप में हुई है।

मौके पर रेलवे पुलिस जालंधर के एसएचओ बलदेव सिंह ने अन्य मुलाजिमों के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लाशों का पंचनामा तैयार करके सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

भारत के लिए एशियन खेलों में सोने का तमगा जीतने वाले तजिंद्रपाल सिंह तूर के घर वापिसी से पहले सदमा

उल्लेखनीय है कि मृतक किशन कुमार 10वी और मनप्रीत 9वी कक्षा की छात्रा थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर स्कूल बैग में पड़े पहचान पत्रों से लडक़े की पहचान सरकारी स्कूल ख्वासपुर हीरा और छात्रा मनप्रीत की पहचान करने के बाद मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दोनों परिवारों ने कहा कि उन्हें अंदेशा नहीं था कि दोनों आपस में प्यार करते है और ना ही इस संबंध में उन्हें कुछ मालूम है। परिजनों के मुताबिक दोनों घर से स्कूल यूनिफर्म में निकले थे किंतु उन्हें क्या पता था कि वे एक खौफजनक कदम उठांएगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article