ट्यूशन टीचर पढ़ाने के बजाय घंटों तक किया रेप, प्रेग्नेंट हुई नाबालिग तो कराया गर्भपात; घटना से हड़कंप
Minor Girl Rape Case: महाराष्ट्र के यवतमाल से एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस घटना का मुख्य आरोपी एक ट्यूशन टीचर बताया जा रहा है। उस पर 17 साल की छात्रा के साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस घटना के कारण छात्रा गर्भवती हो गई, जिसके बाद शिक्षक ने लड़की का गर्भपात करवा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Maharashtra Rape Case: नौ महीनों में कई बार रेप
इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी। पुलिस ने रविवार को 27 साल के आरोपी टीचर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर छात्रा के साथ नौ महीने तक रेप किया, जिससे छात्रा प्रेग्नेंट हो गई। पुलिस शिकायत के मुताबिक़, ट्यूशन पढ़ाने वाले आरोपी ने छात्रा से दोस्ती की और पिछले नौ महीनों में कई बार उसके साथ रेप किया।
Minor Girl Rape Case, Maharashtra News Today: छात्रा हो गई प्रेग्नेंट
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि यौन उत्पीड़न के परिणामस्वरूप जब छात्रा प्रेग्नेंट हो गई, तो आरोपी उसे शहर ले कर आया। जहां उसने उसे गर्भपात की गोली दी, इससे उसकी हालत खराब हो गई.उन्होंने बताया कि सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।