For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PMCH में बिस्तर न मिलने से हुई नाबालिग रेप पीड़िता की मौत..,सरकार पर बरसी कांग्रेस

मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अस्पताल में मौत

01:34 AM Jun 02, 2025 IST | Neha Singh

मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अस्पताल में मौत

pmch में बिस्तर न मिलने से हुई नाबालिग रेप पीड़िता की मौत   सरकार पर बरसी कांग्रेस

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी मौत हो गई। कांग्रेस ने इस घटना पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पीड़िता को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिलने के कारण कई घंटों तक एंबुलेंस में इंतजार करना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार में एक बार फिर एक नाबालिग बच्ची हैवानों को शिकार हो गई। बिहार के मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही नाबालिग लड़की की रविवार को पटना के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ 26 मई को मुजफ्फरपुर में उसके गांव में दुष्कर्म हुआ था और उसे शनिवार को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अब कांग्रेस ने इस घटना पर राज्य सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठाए।

राजेश राम ने पीएमसीएच पर लगाया आरोप

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच में स्थानांतरित की गई दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल में कथित तौर पर बिस्तर उपलब्ध न होने के कारण शनिवार को कई घंटों तक एंबुलेंस में इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख ने रविवार को दावा किया, ‘यह एक दिल दहला देने वाली घटना है और हमारे राज्य का अपमान है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘नाबालिग लड़की की मौत इसलिए हुई क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। लड़की की मौत के लिए राज्य की एनडीए सरकार और पीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।’

इस मामले पर राजेश राठौर ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने दावा किया, ‘अस्पताल प्रशासन को पीड़िता को बिस्तर मुहैया कराने में चार घंटे से अधिक का समय लगा और आखिरकार उसे दोपहर 3 बजे के बाद वहां भर्ती कराया गया। हमारे हस्तक्षेप के बाद उसे भर्ती कराया गया। रविवार सुबह लड़की की मौत हो गई।’ इस बीच, आरोपों पर टिप्पणी के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से संपर्क करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को उसके एक रिश्तेदार के घर के पास से चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर मक्के के खेत में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘नाबालिग लड़की की रविवार सुबह मौत हो गई। आरोपियों ने बेरहमी से उसका गला और सीना रेत दिया था। उसने उसका गला रेतकर उसे मारने की भी कोशिश की, जिसके बाद वह बोल नहीं पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

बिहार में नौ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, कांग्रेस ने की निंदा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×