W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में पगड़ी पहने नाबालिग सिख की पिटाई

08:50 PM Oct 21, 2023 IST | Prateek Mishra
अमेरिका में पगड़ी पहने नाबालिग सिख की पिटाई

अमेरिका में पगड़ी पहने एक नाबालिग सिख की पिटाई का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पगड़ी पहने हुआ नाबालिग बस में सफर कर रहा था। इसी दौरान 26 साल के एक अमेरिकी ने नाबालिग पर हमला कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हेट क्राइम से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान क्रिस्टोफर फिलिपो के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। दो साल तक जेल में रहने के बाद जुलाई 2021 में उसे पैरोल पर सशर्त रिहा किया गया था। अब एक बार फिर आरोपी ने 15 अक्टूबर को क्वींस में 118वीं स्ट्रीट और लिबर्टी एवेन्यू के पास नाबालिग पर हमला किया।

आरोपी ने जबरन पगड़ी उतारने की कोशिश की

पुलिस के अनुसार, फिलिपो ने न्यूयॉर्क सिटी एमटीए बस में सिख लड़के से उसकी पगड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस देश में इसे नहीं पहनते हैं। आरोपी ने नाबालिग से पगड़ी उतारने को कहा। पुलिस के अुसार, आरोपी ने नाबालिग के चेहरे, पीठ और सिर के पीछे मुक्के से हमला किया। पिटाई के बाद नाबालिग के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें आईं हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी ने जबरन नाबालिग के सिर से पगड़ी हटाने की कोशिश की। अमेरिकी युवक के हमले के बाद पीड़ित सिख ने बुधवार को कहा कि वह इस हमले से स्तब्ध और क्रोधित है। नाबालिग ने कहा कि किसी को भी इस वजह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए कि वह कैसा दिखता है। एबीसी न्यूज ने सामुदायिक कार्यकर्ता जपनीत सिंह के हवाले से कहा कि नाबालिग गहरे सदमे में है। उसका परिवार भी हमले के बाद से डरा हुआ है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×