Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप, नाबालिग को सड़क पर फेंककर फरार हुए आरोपी

भोजपुर में आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए।

02:01 PM Apr 02, 2022 IST | Desk Team

भोजपुर में आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए।

बिहार के भोजपुर से नाबालिग संग गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। फिलहाल नाबालिग पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक लड़की चरपोखरी इलाके के एक युवक से फोन पर बात करती थी। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को मिलने के लिए चांदी गांव बुलाया। पीड़ित किशोरी लड़के से मिलने के लिए अपने घर पर बहाना करके घर से निकल गई।
नाबालिग जब सड़क पर पहुंची तो उसे दो अनजान युवक मिल गए। युवकों ने उसे झांसे में लिया और उसके बॉयफ्रेंड के पास पहुंचाने की बात कह कर बाइक पर बिठाकर उसे एक अनजान जगह पर ले गए। जहां उसके साथ रेप किया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की।
बदहवास हालत में सड़क किनारे मिली नाबालिग
बाद में दोनों युवकों ने उसे बाइक पर बैठाकर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। बदहवास हालत में सड़क किनारे पड़ी पीड़िता को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने गंभीर अवस्था में पड़ी युवती को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी में भर्ती करवाया।  वहीं, पुलिस पूरे घटना की छानबीन में जुट गयी है। 
नाबालिग ने अपने बयान में कहा कि वो एक लड़के से बात करती थी और उसी से मिलने के लिए वो अपने घर से सकड्डी आई हुई थी। इस बीच यह घटना उसके साथ घटित हुई। पीड़िता चरपोखरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कोईलवर थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Next Article