Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मीरा ने पेश किया 16 ईयर चैलेंज, शेयर की शाहिद की 'तब और अब' की तस्वीर

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन 16 सालों के दौरान शाहिद में हुए बदलाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

11:56 AM Jun 14, 2019 IST | Ujjwal Jain

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन 16 सालों के दौरान शाहिद में हुए बदलाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में जुटे है और इस फिल्म के ट्रेलर में उनके लुक और किरदार की काफी तारीफ भी की जा रही है। वहीँ मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर के लिए एक बार फिर अपना प्यार सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। 
Advertisement
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन 16 सालों के दौरान शाहिद में हुए बदलाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है। 
मीरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ के एक दृश्य और शाहिद की आने वाली अगली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के एक दृश्य को मिलाकर एक तस्वीर को शेयर किया है। 
इस तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने कुछ फायर ईमोजी के साथ लिखा : 16 ईयर चैलेंज। साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई और इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम हैं मीशा और जैन। 
बॉलीवुड में काम की बात करे तो शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह मशहूर तेलुगु हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी भी हैं। 
भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस रीमेक को संदीप वंगा ने लिखा और निर्देशित किया है। 

इन 6 सबसे खूंखार विलेन की निजी जिंदगी है प्यार भरी और पत्नियां तो बेहद सीधी सादी

Advertisement
Next Article