W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mira Rajput Kapoor: नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

12:03 PM Jan 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
mira rajput kapoor  नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
Advertisement

मीरा राजपूत ने एक पार्टी के लिए मनीश मल्होत्रा की सैटिन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज पहना था, इस ब्लाउज में पीछे की ओर से हेवी पेटल फ्रिंज लगे थे

ये बीड्स थे और प्लेन साड़ी के साथ ये हेवी ब्लाउज काफी अच्छा लुक दे रहा था, अगर आप भी प्लेन साड़ी पहनने के मूड में हैं तो इसके साथ पेयर कर सकती हैं ऐसा ही कुछ बेहतरीन डिजाइनर ब्लाउज

क्योंकि साड़ी काफी प्लेन है इसलिए इतना हेवी ब्लाउज भारी या बल्की नहीं लगेगा, बल्कि फैशन सेंस में अच्छा ही कहा जाएगा, इसलिए इस ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है

एक देसी फंक्शन के लिए अगर थोड़ा हटके लुक चाहिए तो डबल डोरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं, मीरा ने ये अनीता डोंगरे का लहंगा पहना था और पीले रंग के इस लहंगे के साथ डोरी ब्लाउज बेहद आकर्षक लग रहा था

इस तरह के ब्लाउज ट्रेंड में भी हैं और इसलिए आपको इनसे फायदा भी हो सकता है, ये ट्रेडिश्नल साड़ी या लहंगे के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज भी हैं

मीरा ने मसाबा गुप्ता की पार्टी के जो लुक अपनाया था वो काफी ट्रेडिश्नल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लग रहा था

मीरा का ये ब्लाउज साड़ी के बॉर्डर की मैचिंग एम्ब्राइडरी के साथ बनाया गया था और यहां सिर्फ आस्तीनों पर नहीं बल्कि गले में भी एम्ब्राइडरी थी

अगर आप भी डीप गले वाले ब्लाउज पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, इससे साड़ी का लुक ज्यादा ट्रेंडी दिखेगा

अगर ये ट्राई कर रही हैं तो V नेक ही बेहतर होगा। और किसी नेक के साथ ये कम अच्छा लगेगा

मीरा राजपूत ने एक इवेंट में अपने ट्यूब ब्लाउज और मॉर्डन साड़ी के लुक से कहर ढा दिया था, उनका ये लुक फैशन जगत में काफी फेमस हुआ था

अगर आप भी ऐसा बोल्ड लुक चाहती हैं तो मीरा की तरह ब्लैक कोर्सेट ब्लाउज लुक देख सकती हैं

मीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक शेयर करती रहती हैं और उनके ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड फॉलो किया जा सकता है

मीरा को कई बार ब्लैक ट्यूब ब्लाउज या ब्लैक ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ देखा गया है, ये प्लेन और प्रिंटेड दोनों साड़ियों के साथ अच्छा लगता है

स्ट्रिंग ब्लाउज का ट्रेंड लगभग हर सेलेब ने फॉलो किया है और मीरा राजपूत भी इसमें पीछे नहीं हैं, मीरा ने यलो साड़ी के साथ स्ट्रिंग वाला ब्लाउज पहना है और इसे आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं

मीरा का ये ब्लाउज डिजाइन काफी लोकप्रिय हुआ था, यलो प्रिंटेड साड़ी के साथ मल्टीकलर स्ट्रिंग ब्लाउज अच्छा लग सकता है

मल्टीकलर ब्लाउज का सबसे अच्छा फायदा ये है कि वो किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है

Trendy Saree: प्रिंटिड से लेकर कॉन्ट्रास्ट तक…अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें ये ऑर्गेंजा साड़ियां

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×