W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एयरपोर्ट से निकल कर नंगे पाँव चलती नजर आयी मीरा राजपूत , ट्रोलर्स ने दे दिए कमैंट्स

इस बार मीरा राजपूत अपनी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर है। दरअसल, मीरा राजपूत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी हील्स को हाथ में कैरी करती हुई दिखाई दे रही हैं।

01:30 PM Jun 03, 2019 IST | Ujjwal Jain

इस बार मीरा राजपूत अपनी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर है। दरअसल, मीरा राजपूत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी हील्स को हाथ में कैरी करती हुई दिखाई दे रही हैं।

एयरपोर्ट से निकल कर नंगे पाँव चलती नजर आयी मीरा राजपूत   ट्रोलर्स ने दे दिए कमैंट्स
Advertisement
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना कोई नयी बात नहीं हो और शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार होती ही रहती है। हाल ही में एक बार फिर मीरा राजपूत को निशाने पर लिया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार मीरा राजपूत अपनी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर है।  दरअसल, मीरा राजपूत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी हील्स को हाथ में कैरी करती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये तस्वीरें कलीना एयरपोर्ट की है और इस दौरान मीरा के साथ शाहिद कपूर भी थे। साथ ही  करन जौहर और आदित्य रॉय कपूर भी इनके साथ स्पॉट किये गए। इस तस्वीरों बाकी सब तो ठीक है पर मीरा राजपूत का हाथों में सैंडल लिए नंगे पैर चलते हुए जाना सोशल मीडिया यूजर्स को अटपटा लग रहा है।
बहुत से यूजर्स ने स्टार वाइफ मीरा को टारगेट करते हुए ट्रोल किया की फ्लैट्स या कोई कंफर्टेबल फुटवेअर कैरी करना चाहिए था ताकि हील्स उतारने के बाद नंगे पैर ना चलना पड़ता। एक यूज़र ने लिखा ऐसा भी क्या हो गया की नंगे पैर चलना पड़ रहा है।
ऐसा नहीं है की सभी यूजर्स ने मीरा को ट्रोल किया बल्कि कुछ यूजर्स  मीरा का बचाव भी किया और कहा की मीरा स्टार वाइफ होने के बावजूद डाउन टू अर्थ है और अगर ऐसा किसी और बड़ी फिल्म स्टार ने किया होता तो लोग तारीफों के पुल बांधते नजर आते।
आईये देखते है यूजर्स का रिएक्शन :
1.


2.


3.


4.


5.


6.


7.


8.

9.


10.


11.

शादी के कार्ड तक छपने के बाद भी नहीं मिला प्यार, क्रिकेटरों के साथ रिलेशनशिप में थी ये 5 अभिनेत्रियां

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×