Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी मीराबाई चानू

मीराबाई चानू निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 196किग्रा और इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। मिजोरम के 16 साल के जेरेमी 62 की जगह 67किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे।

01:31 PM Apr 20, 2019 IST | Desk Team

मीराबाई चानू निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 196किग्रा और इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। मिजोरम के 16 साल के जेरेमी 62 की जगह 67किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे।

निंगबो (चीन) : पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू शनिवार से यहां शुरू हो रही एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करते हुए दमदार प्रदर्शन करके ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने की कोशिश करेंगी। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के वजन वर्गों में बदलाव करने के बाद 48 की जगह 49 किग्रा वर्ग में हिस्सा ले रही मीराबाई भारत की पदक की प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।

उन्होंने पीठ की चोट के कारण लगभग नौ महीने बाहर रहने के बाद मजबूत वापसी की थी। मीराबाई ने फरवरी में थाईलैंड में ईजीएटी कप में स्नैच में 80 और क्लीन एवं जर्क में 110 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। यह मीराबाई के लिए छह ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं में से एक थी।

मणिपुर की इस भारोत्तोलन को हालांकि पता है कि उनकी पदक की राह आसान नहीं होगी। मीराबाई चानू का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 196 किग्रा है और वह इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगी। मिजोरम के 16 साल के जेरेमी 62 की जगह 67 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ईजीएटी कप में स्नैच में 131 और क्लीन एवं जर्क में 157 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता था और उनकी नजरें एक बार फिर पोडियम पर जगह बनाने पर टिकी होंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article