For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिटकरी के चमत्कारी गुण, पति पत्नि जरुर करे यें एक काम कभी नहीं आएगी रिश्ते मे दरार

कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में आये दिन जरा जरा सी बातों को लेकर अनबन होती रहती है

11:45 AM Apr 11, 2022 IST | Desk Team

कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में आये दिन जरा जरा सी बातों को लेकर अनबन होती रहती है

फिटकरी के चमत्कारी गुण  पति पत्नि जरुर करे यें एक काम कभी नहीं आएगी रिश्ते मे दरार
कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में आये दिन जरा जरा सी बातों को लेकर अनबन होती रहती है । एक साथ रहने, एक दूसरे का हमेशा साथ देने का वादा करने वाले पति पत्नी जब मौका मिले छोटे बच्चों की तरह लड़ाई झगड़े करने लगते हैं । कभी कभी तो इनका विवाद तलाक तक पहुंच पाता है, और खुशहाली से भरा पूरा परिवार बिखर जाता है ।
Advertisement
अगर किसी के सुखी दांपत्य जीवन में भी मनमुटाव की स्थित बन रही हो तो आज ही इस उपाय को एक बार जरूर करें ।
Advertisement
घर में यदि अक्सर लड़ाई झगड़ा रहता है पति पत्नि आपस मे झगड़ते रहते है तो  इससे छुटकारा पाने के लिए परिवार का मुखिया अपने बिस्तर के नीचे फिटकरी का पानी रख दें। सुबह अपने ईष्टदेव के नाम लेकर इस पानी को पीपल को चढ़ाएं।
रात में अगर आपको डरावने सपने आते हैं तो बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें। इससे बुरे स्वप्न आना बंद होंगे। अगर बच्चा रात में सोते समय डरकर उठ जाता है तो मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें। रात में बच्चे को सोते समय बुरे सपने नहीं आएंगे।
अगर आप अपने बिजनेस में बरकत लाना चाहते हैं तो अपनी दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें इससे बरकत बनी रहती है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा रखें।
 हर महीने इस कटोरे की फिटकरी को बदलते रहें। अगर आपका मन घर में नहीं लगता, बेडरूम में नींद नहीं आती अथवा घर में आते ही नेगेटिव फीलिंग होती है तो गुलाबी फिटकरी के कुछ टुकड़े कांच की प्लेट में उस स्थान पर रख दें।
 कर्ज से छुटकारा पाने के लिए एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें। यह कार्य तीन बुधवार करें।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×