W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Mirzapur The Film' का धांसू टीजर हुआ रिलीज, अब सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे कालीन भैय्या, गुड्डू और मुन्ना

फरहान अख्तर ने पंकज त्रिपाठी, दिव्येन्दु शर्मा, अली फजल की ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का धांसू टीजर शेयर कर दिया है।

07:11 AM Oct 28, 2024 IST | Anjali Dahiya

फरहान अख्तर ने पंकज त्रिपाठी, दिव्येन्दु शर्मा, अली फजल की ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का धांसू टीजर शेयर कर दिया है।

 mirzapur the film  का धांसू टीजर हुआ रिलीज  अब सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे कालीन भैय्या  गुड्डू और मुन्ना

‘मिर्जापुर द फिल्म’ की घोषणा कर दी गई है। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर आखिरकार लंबे समय से चल रही अटकलों की पुष्टि करते हुए खुलासा कर दिया है कि मिर्जापुर पर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म निर्माता जो सीरीज के सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु का भौकाल देखने को मिल रहा है। फिल्म की घोषणा भी बिल्कुल मिर्जापुर स्टाइल में कि गई है। उन्होंने खुलासा किया कि छोटे पर्दे का जादू अब बड़े पर्दे पर भी छाएगा। वहीं ‘मिर्जापुर द फिल्म’ की USP में जबरदस्त बदलवा देखने को मिलने वाला है।

Advertisement

Advertisement

अब थिएटर में भौकाल मचाएगी ‘मिर्जापुर द फ़िल्म’

Advertisement

बता दें कि पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु की फेमस वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर अब ‘मिर्जापुर द फ़िल्म’ के साथ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फरहान अख्तर ने हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर का एक टीज़र जारी किया है जिसे देखने के बाद हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया है. इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा गया है, “ भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी बड़ा, मिर्जापुर द फिल्म जल्द आ रही है.”

‘मिर्जापुर’ देखने के लिए अब आना होगा थिएटर

वहीं टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है जो कहते हुए सुनाई देते हैं, “ गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी ही होगी, पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है. इसके बाद टीजर में गुड्डू पंडित यानी अली फजल दिखाई देते हैं जो कहते हैं सही बोले कालीन भैय्या, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है ना सारा खेल बदल दिए हैं. अब क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा. आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा. इसके बाद मुन्ना भैय्या की एंट्री होती है जो कहते हैं हिंदी फिल्म के हीरो है बे हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है ना, बोले थे ना हम अमर और मिर्जापुर की गद्दी पर अब यहीं से बैठकर राज होगा. इसके बाद पंकज त्रिपाठी कहते हैं अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा फिर, फिर एक फ्रेम में, पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु नजर आते हैं और सामने थिएटर की स्क्रीन पर लिखा आता है मिर्जापुर द फिल्म. ”

कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर द फ़िल्म’

बता दें कि ‘मिर्जापुर द फ़िल्म’ सिनेमाघरों में साल 2026 में दस्तक देगी. वहीं टीजर आने के बाद फैंस भी मिर्जापुर की गद्दी के लिए कालीन भैय्या, गुड्डू पंडित और मुन्ना की भिडंत को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि, विक्रांत टीज़र से गायब हैं. फिलहाल ये श्योर नहीं है कि वह मिर्ज़ापुर द फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×