पिता के सामने लड़की को अगवा कर ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहां के सिरसिला जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लड़की को उसके पिता के सामने किडनैप कर लिया।
03:01 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team
तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहां के सिरसिला जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लड़की को उसके पिता के सामने किडनैप कर लिया। जानकारी के मुताबिक लड़की जब मंदिर से दर्शन कर घर वापस लौट रही थी, इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया।
Advertisement
वहीं यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक कार में आए बदमाश एक लड़की को अगवा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनमें से एक बदमाश ने अपने चेहरे को छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इस बीच लड़की अपने आप को बचाने के लिए भागने की कोशिश जरूर करती है, लेकिन बदमाश उसे खींचकर कार में बिठा देते हैं। इस मौके पर लड़की के पिता भी अपनी बेटी को बचाने के लिए बदमाशों को रोखने की कोशिश करते हैं , लेकिन सभी बदमाश कार में बैठकर फरार हो जाते हैं ।
डीएसपी का बयान आया सामने
वहीँ इस मामले में वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र चारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की ओर से की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घटना में 4 लोग शामिल हैं जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। ऐसा हो सकता है कि इस बार भी उसी के प्रेमी ने उसे अगवा किया हो। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है।
Advertisement