Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कुंभ मेले में जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, FIR दर्ज

सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई…

07:41 AM Jan 12, 2025 IST | Shera Rajput

सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई…

महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास रविवार को सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई। इसमें बी6 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आई।

घटना का विवरण

-बता दे कि घटना तब हुई जब ट्रेन जलगांव स्टेशन से करीब 2-3 किलोमीटर आगे बढ़ी।

-महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों ने इस घटना की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दी।

पुलिस कार्रवाई

-जलगांव रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं, और इसके लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।

यात्रियों में रोष

-घटना के बाद यात्री असहज हो गए और उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।

रेलवे प्रशासन की अपील

-रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें ताकि उचित कदम उठाए जा सकें।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में मौजूद ज्यादातर लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं। पथराव से डरे हुए यात्रियों ने टूटे हुए शीशे के वीडियो बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article