Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mismatched Season 3: Ahsaas Channa ने दिखाए BTS Moments, Taaruk Raina संग रिश्ते पर की चर्चा

Mismatched Season 3 के सेट से Ahsaas Channa ने दिखाए खास पल

07:37 AM Dec 25, 2024 IST | Arpita Singh

Mismatched Season 3 के सेट से Ahsaas Channa ने दिखाए खास पल

13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर मिसमैच्ड सीजन 3 स्ट्रीम हुई थी, सीरीज में डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी के साथ-साथ अनमोल और विनी की लव स्टोरी पर भी फोकस है। बता दें कि सीरीज में अनमोल का किरदार तारुक रैना और विनी का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है।अहसास चन्ना ने हाल ही में पंजाब केसरी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने और तारुक के रिश्ते पर बात की है और साथ ही उन्होनें इस शो के बीटीएस मोमेंट्स के बारे में भी बात की।

क्या तारूक को डेट कर रही हैं अहसास चन्ना ?

दरअसल कुछ समय पहले अहसास चन्ना और तारुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, यह वीडियो ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ के प्रमोशन का है, जिसमें तारुक अहसास को अपनी जैकेट देते नजर आए हैं और इन्हें देखकर वहां मौजूद ऑडियंस हूटिंग करने लगती है, जिसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरे तेज़ी से फैल गई, वहीं पंजाब केसरी को दिए इंटरव्यू में अहसास चन्ना ने खुद को तारुक का अच्छा दोस्त बताया।

Advertisement

इसी के साथ उन्होनें बताया कि वो दर्शको के प्यार को देखकर काफी भावुक हो जाती हैं, जिस तरह से मिसमैच्ड सीज़न 3 पर दर्शको ने खूब सारा प्यार लुटाया है। इसके बारे में उन्होनें कभी सोचा भी नहीं था और इस तरह उन्हें बेहतरीन काम करने की प्रेरणा मिलती है।

Advertisement
Next Article