Miss India 2024: मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड…भारत की इन हसीनाओं के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज

रीता फारिया पहली भारतीय थीं, जो मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली मिस इंडिया थीं, साल 1966 में लंदन में उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था

हालांकि, एक साल के बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों से इनकार कर दिया, उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पर ध्यान दिया

रीता फारिया ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की स्टूडेंट थीं

साल 1994 में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय दूसरी भारतीय थीं, जिनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा

गौर हो कि ऐश्वर्या राय विनर और सुष्मिता सेन रनर अप रही थीं, लेकिन इसी सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था

साल 1997 में डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, वह तीसरी मिस इंडिया थीं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था
डायना हेडन एक एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट रह चुकी हैं, हालांकि, वह फिल्मों में फ्लॉप साबित हुईं

इसके दो साल बाद भारत को अपनी चौथी मिस वर्ल्ड मिली, साल 1999 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपना नाम किया

ग्लैमर की दुनिया में उनका करियर भी नहीं चल पाया

ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था
बॉलीवुड में सफल रहने के बाद उनके करियर ने हॉलीवुड में भी उड़ान भर ली

साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, मानुषी छिल्लर मेडिकल की छात्रा थीं

मानुषी बॉलीवुड कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं

Join Channel