For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Miss Universe 2024: Victoria Kjaer ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब, यहां देखें तस्वीरें

Miss Universe 2024: किसने जीता इस साल का खिताब, देखें शानदार तस्वीरें…

07:14 AM Nov 18, 2024 IST | Khushi Srivastava

Miss Universe 2024: किसने जीता इस साल का खिताब, देखें शानदार तस्वीरें…

miss universe 2024  victoria kjaer ने जीता मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब  यहां देखें तस्वीरें

73वें ब्यूटी पेजेंट में मिस यूनिवर्स 2024 के विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है

विक्टोरिया कजेर ने नाइजीरिया, मैक्सिको, थाईलैंड और वेनेजुएला की प्रतियोगियों को हराकर यह ताज जीत लिया है

लोग विक्टोरिया कजेर को ‘ह्यूमन बार्बी’ भी कहते हैं, उनकी हर एक तस्वीर दिल को छूने वाली होती है

साल 2004 में विक्टोरिया का जन्म डेनमार्क के राजधानी क्षेत्र के सोबोर्ग, ग्रिब्सकोव में हुआ जिसके बाद से वे कोपेनहेगन में रहीं

विक्टोरिया ने बिजनेस और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की

एक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर विक्टोरिया ने काफी तारीफें बटोरीं हैं

इसके अलावा, विक्टोरिया मानसिक स्वास्थ्य सहायता की वकालत करती हैं

इसके साथ ही पशु अधिकारों के मुद्दों का समर्थन और एक ब्यूटी आन्त्रप्रेन्योर के रूप में काम करती हैं

साल 2022 में विक्टोरिया ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ के टॉप 20 में शामिल हुईं

इसके बााद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×