W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रीन जोन और अमेरिकी सेना के ठिकाने वाले इराकी अड्डे पर मिसाइल हमला : सुरक्षा सूत्र

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट धमाके से अफरा तफरी मच गई।

07:49 PM Jan 04, 2020 IST | Shera Rajput

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट धमाके से अफरा तफरी मच गई।

ग्रीन जोन और अमेरिकी सेना के ठिकाने वाले इराकी अड्डे पर मिसाइल हमला   सुरक्षा सूत्र
Advertisement
इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में दो मोर्टार बम गिरे और अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर दो रॉकेट शनिवार को आ कर गिरे।
Advertisement
Advertisement
यह हमला भीषण अमेरिकी हमले के एक दिन बाद हुआ है।
Advertisement
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बगदाद में शनिवार शाम मोर्टार के गोले ग्रीन जोन में आ कर गिरे। यह उच्च सुरक्षा वाला वह स्थान है जहां अमेरिकी दूतावास स्थित है।
इराकी सेना ने कहा कि एक प्रक्षेपास्त्र जोन के अंदर जा कर गिरा वहीं दूसरा उसके समीप गिरा।
सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया कि हमले के बाद सायरन बजने लगे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दो कतयूशा रॉकेट बगदाद के उत्तर में बालाद एयरबेस पर गिरे। यहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं।
आपको बता दे कि इससे पहले अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी एवं इराकी कमांडरों की मौत के बाद हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने इराक में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से शुक्रवार को ‘‘जल्द से जल्द देश छोड़ने’’ के लिए कहा है।
दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘संभव हो तो अमेरिकी नागरिक विमान के जरिए देश छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वे भूमार्ग से अन्य देशों से होते हुए भी जा सकते हैं।’’
शुक्रवार तड़के बगदाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिका ने हमला किया और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले की आशंका अब भी बनी हुई है। दरअसल, अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया, जिसमें  ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। इस नाटकीय घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया है। इससे कुछ ही दिन पहले ईरान समर्थक भीड़ ने इराक में अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी की थी।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×