कनाडा में लापता हुआ भारतीय छात्र साहिल कुमार, मोबाइल फोन ऑफ
कनाडा में भारतीय छात्र साहिल कुमार का कोई सुराग नहीं
कनाडा में पढ़ाई के लिए पहुंचे भारतीय छात्र साहिल कुमार के लापता होने से भारतीय समुदाय चिंतित है। हैमिल्टन पुलिस ने स्थानीय गुरुद्वारों में जांच का अनुरोध किया है। साहिल को आखिरी बार 16 मई को टोरंटो के यूनियन स्टेशन पर देखा गया था और उनका फोन उसी दिन से बंद है।
कनाडा में पढ़ाई के लिए पहुंचे भारतीय छात्र साहिल कुमार के लापता होने की खबर से भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है। 23 वर्षीय साहिल हाल ही में हंबर कॉलेज (Humber College) में पढ़ाई के लिए कनाडा पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अचानक गायब हो गए। हैमिल्टन पुलिस ने भारतीय समुदाय से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय गुरुद्वारों में जांच करें कि कहीं साहिल वहां शरण तो नहीं लिए हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल कुमार को आखिरी बार 16 मई को दोपहर 12:50 बजे टोरंटो के यूनियन स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया था। उनका मोबाइल फोन उसी दिन दोपहर 1:31 बजे से बंद है। पुलिस का कहना है कि साहिल को क्षेत्र की ज्यादा जानकारी नहीं थी और संभव है कि वे रास्ता भटक गए हों।
पासपोर्ट और लैपटॉप घर पर मिले, ऑनलाइन एक्टिविटी में वाटरफ्रंट की रुचि
पुलिस को जांच में पता चला है कि साहिल का पासपोर्ट और लैपटॉप हैमिल्टन स्थित उनके घर में ही मिले हैं। उनकी ऑनलाइन गतिविधियों से यह भी पता चला कि वे टोरंटो के वॉटरफ्रंट (जलकिनारे) की यात्रा में रुचि रखते थे। इस जानकारी के आधार पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मानसिक या शारीरिक संकट के कोई संकेत नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे यह माना जाए कि साहिल किसी मानसिक या शारीरिक संकट में थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हैमिल्टन पुलिस मेट्रोलिंक्स, टोरंटो पुलिस, स्थानीय अस्पतालों और हंबर कॉलेज के साथ मिलकर गहन जांच कर रही है।
India Canada Relations: कनाडा की नई करतूत; स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम किया बंद, जानें भारतीयों पर कितना पड़ेगा असर
भारतीय समुदाय से सहयोग की अपील
पुलिस ने विशेष रूप से भारतीय समुदाय से अपील की है कि वे आसपास के गुरुद्वारों और शरणस्थलों में जांच करें। अगर किसी को साहिल कुमार के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है। साहिल का अचानक इस तरह लापता हो जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।