Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मिशन 2024 : CM नीतीश ने केजरीवाल से की मुलाकात, विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे 'सुशासन बाबू'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

03:32 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

अगले लोकसभा चुनावों के लिए भले ही एक साल से ज्यादा का वक़्त बचा हुआ है, लेकिन बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की तैयारियां अभी से जारी हैं। कांग्रेस, टीएमसी और अन्य दलों के प्रयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे हैं।
Advertisement
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा भी मौजूद थे।
अरविन्द केजरीवाल से पहले कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी। कुमार का दोपहर में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से भी मिलने का कार्यक्रम है।

कांग्रेस मिशन 2024! थरूर बोले- कल से शुरू होगी ‘भारत जोड़ो’ और ‘कांग्रेस जोड़ो’ यात्रा, कई लक्ष्य होंगे प्राप्त

जदयू नेता सभी विपक्षी दलों को वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का संयुक्त मुकाबला करने के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और उनका विशेष जोर समाजवादी पृष्टभूमि की पार्टियों को एकसाथ लाने पर है। 
पिछले महीने बीजेपी से नाता तोड़ने वाले कुमार ने रविवार को कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करना है। कुमार ऐसे समय दिल्ली के दौरे पर आए हैं जब कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव के लिए वह विपक्ष के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार हो सकते हैं।
Advertisement
Next Article