संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों का AI से गलत उपयोग, श्री हित राधा केलि कुंज ने जारी की चेतावनी
श्री हित राधा केलि कुंज ने कहा कि यह कानून के खिलाफ है
वृंदावन धाम के संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों को AI की मदद से गलत तरीके से सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। श्री हित राधा केलि कुंज ने इस पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह कानून के खिलाफ है और लोगों से अपील की कि ऐसे वीडियो का समर्थन ना करें।
उत्तर प्रदेश में वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों के साथ AI की मदद से गलत तरीक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इसी घटना को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज परिकर ने सूचना जारी की है। सूचना में कहा गया है कि AI की मदद से संत प्रेमानंद महाराज की वाणी और उपदेशों को अन्य भाषाओं में बदल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत कर रहे हैं, यह कानून के खिलाफ है। श्री हित राधा केलि कुंज परिकर ने अपील करते हे कहा कि ऐसे वीडियो का समर्थन नहीं करें ना ही ऐसी वीडियो को शेयर करें।
राधे राधे ! श्री हरिवंश !
सूचना
आप सभी को सूचित व सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी व उपदेशों को Artificial Intelligence (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर Social Media… pic.twitter.com/RVFWX2zn5f— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) April 6, 2025
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की शाखा
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के वाणी और उपदेशों को AI की मदद से गलत तरीके से प्रकाशित करने के साथ ही श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने एक और महत्वपूर्ण सूचना साझा की है। इस सूचना के तहत उन्होंने कहा कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की सिर्फ एक ही शाखा है अन्य कोई शाखा नहीं है ना ही कोई गौशाला है। इसलिए लोगों को श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के नाम पर ठगों से सावधान रहने की अपील की है और सावधान रहने के लिए कहा है।
Holi 2025: होली पर भूलकर भी न करें ये तीन काम, प्रेमानंद महाराज ने दी सलाह
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के उपदेश
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा देखने और उपदेशों को लाखों की संख्या में भक्त सुनते है। लेकिन AI की मदद से कुछ अराजक तत्व उनके उपदेशों को अन्य भाषाओं में बदलकर प्रकाशित कर रहें है। इस घटना को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने लोगों को सूचित किया और सावधान रहने के निर्देश दिए है साथ ही लोगों से अपील भी की है कि ऐसी कोई भी विडियो को शेयर औऱ समर्थन ना किया जाया। यह मर्यादा के खिलाफ है।