संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों का AI से गलत उपयोग, श्री हित राधा केलि कुंज ने जारी की चेतावनी
श्री हित राधा केलि कुंज ने कहा कि यह कानून के खिलाफ है
वृंदावन धाम के संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों को AI की मदद से गलत तरीके से सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। श्री हित राधा केलि कुंज ने इस पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह कानून के खिलाफ है और लोगों से अपील की कि ऐसे वीडियो का समर्थन ना करें।
उत्तर प्रदेश में वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के उपदेशों के साथ AI की मदद से गलत तरीक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इसी घटना को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज परिकर ने सूचना जारी की है। सूचना में कहा गया है कि AI की मदद से संत प्रेमानंद महाराज की वाणी और उपदेशों को अन्य भाषाओं में बदल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत कर रहे हैं, यह कानून के खिलाफ है। श्री हित राधा केलि कुंज परिकर ने अपील करते हे कहा कि ऐसे वीडियो का समर्थन नहीं करें ना ही ऐसी वीडियो को शेयर करें।
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की शाखा
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के वाणी और उपदेशों को AI की मदद से गलत तरीके से प्रकाशित करने के साथ ही श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने एक और महत्वपूर्ण सूचना साझा की है। इस सूचना के तहत उन्होंने कहा कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की सिर्फ एक ही शाखा है अन्य कोई शाखा नहीं है ना ही कोई गौशाला है। इसलिए लोगों को श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के नाम पर ठगों से सावधान रहने की अपील की है और सावधान रहने के लिए कहा है।
Holi 2025: होली पर भूलकर भी न करें ये तीन काम, प्रेमानंद महाराज ने दी सलाह
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के उपदेश
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा देखने और उपदेशों को लाखों की संख्या में भक्त सुनते है। लेकिन AI की मदद से कुछ अराजक तत्व उनके उपदेशों को अन्य भाषाओं में बदलकर प्रकाशित कर रहें है। इस घटना को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने लोगों को सूचित किया और सावधान रहने के निर्देश दिए है साथ ही लोगों से अपील भी की है कि ऐसी कोई भी विडियो को शेयर औऱ समर्थन ना किया जाया। यह मर्यादा के खिलाफ है।