Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए मिशेल मार्श, पीठ की चोट बनी कारण

मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को नए कप्तान की तलाश

06:37 AM Jan 31, 2025 IST | Darshna Khudania

मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को नए कप्तान की तलाश

ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर मिशेल मार्श ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है। दरहसल मार्श चोटिल हो गए है जिससे उनके इस सीजन में खेलने की संभावना नहीं हैं। IPL में उनका लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना भी इस वक्त संदेह में है। मार्श ने SCG में भारत के खिलाफ आखिरी मैच के लिए भी अपना स्थान खो दिया था और उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह मिली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मार्श ने सात पारियों में 73 रन बनाए थे वही  गेंद के साथ सिमित भूमिका निभाई। BGT के दौरान उनकी फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई थी।

Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद मार्श ने केवल BBL का एकमात्र मैच खेला था और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे मेगा इवेंट से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होने के लिए BBL सीजन के आखिरी तीन मैचों से आराम लिया। लेकिन उनकी पीठ की समस्या गंभीर बनी रही और सेलेक्टर्स ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

CA स्टेटमेंट में लिखा गया,

“मिशेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के कारण आगामी आईसीसी पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।”

ऑस्ट्रेलिया टीम के टी20 कप्तान और पैट कमिंस की जगह वनडे टीम की भी कमान संभालने वाले मार्श की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को टॉप ऑर्डर की योजनाओं में बदलाव करने की आवश्यकता है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क संभावित रिप्लेसमेंट हो सकते है। हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है वो टॉप आर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सकते है।

पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इस वक्त संदेह में है क्यूंकि उन्हें भारत के खिलाफ BGT सीरीज के दौरान चोट लगी थी। अब मार्श के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को एक और कप्तान की आवश्यकता हो सकती है। इस वक्त स्टीव स्मिथ श्रीलंका में चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे है। ट्रैविस हेड टी20I की कप्तानी कर चुके है लेकिन अब तक वनडे में उन्होंने टीम की कप्तानी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट काफी विकल्पों को देखेगी और फिर ही कोई निर्णय लेगी। 

Advertisement
Next Article