Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मिशेल स्टार्क ने मुश्किल दौर को किया याद, बताया किस बात के लिए नहीं थे बिलकुल भी राजी

शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समारोह के बीच एलेन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने करियर के सबसे मुश्किल समय को याद करते हुए खुलासा किया कि एक समय ऐसी स्थिति में थे कि वो खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गए थे।

04:41 PM Jan 29, 2022 IST | Desk Team

शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समारोह के बीच एलेन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने करियर के सबसे मुश्किल समय को याद करते हुए खुलासा किया कि एक समय ऐसी स्थिति में थे कि वो खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गए थे।

शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समारोह के बीच एलेन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने  करियर के सबसे मुश्किल समय को याद करते हुए खुलासा किया कि एक समय ऐसी स्थिति में थे कि वो खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गए थे।
Advertisement
स्टार्क जिस काबिलियत के तेज गेंदबाज हैं, उसके हिसाब से वह उम्मीदों के अनुरूप विकेट नहीं ले पा रहे थे। वह मैदान पर काफी रन भी लुटा रहे थे। वहीं मैदान के बाहर उनके पिता भी कैंसर से जूझ रहे थे। फिर भी स्टार्क 2020-21 टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे। हालांकि इसके बाद कैंसर के कारण अपने पिता को गंवा दिया।
स्टार्क ने एलेन बॉर्डर पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा,  निश्चित रूप से पिछला साल मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही मुश्किल रहा। उस कठिन दौर के बारे में उन्होंने कहा, मैं शायद उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहा था जो मैं खेलना चाहता था और एक समय ऐसा भी था जब मैं शायद बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। पर एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड पर 4-0 की जीत के दौरान वह टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे।
बता दें, स्टार्क सभी पांचों एशेज टेस्ट खेले और उन्होंने 19 विकेट झटके। वहीं यह पुरस्कार जीतने वाले स्टार्क पांचवें गेंदबाज हैं जिससे वह पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा के साथ इस सूची में शामिल हो गये हैं।
Advertisement
Next Article