W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपनी कहानी दुनिया को बताना नहीं चाहते मिथुन चक्रवर्ती, बोले -‘मेरी कहानी मानसिक रूप से तोड़ देगी’

मिथुन चक्रवर्ती की कहानी को हर कोई देखना चाहता है और अगर आने वाले समय में उन पर बायोपिक फिल्म बनती है तो ये मुमकिन भी है, लेकिन अब मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वो अपने जीवन पर कोई बायोपिक नहीं चाहते हैं।

03:41 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

मिथुन चक्रवर्ती की कहानी को हर कोई देखना चाहता है और अगर आने वाले समय में उन पर बायोपिक फिल्म बनती है तो ये मुमकिन भी है, लेकिन अब मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वो अपने जीवन पर कोई बायोपिक नहीं चाहते हैं।

अपनी कहानी दुनिया को बताना नहीं चाहते मिथुन चक्रवर्ती  बोले  ‘मेरी कहानी मानसिक रूप से तोड़ देगी’

ब़ॉलीवुड
इंडस्ट्री के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे अनुभवी कलाकार है जो अपने हर एक
रोल में अपनी जान फूंक देते है। आज के वक्त में मिथुन चक्रवर्ती का भले ही एक बड़ा
नाम हो, लेकिन ये मुकाम उन्हें इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ। इसे हासिल करने के लिए
उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मिथुन चक्रवर्ती की कहानी को हर कोई देखना चाहता है और
अगर आने वाले समय में उन पर बायोपिक फिल्म बनती है तो ये मुमकिन भी है, लेकिन लगता
है कि लोगों की ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

Mithun Chakraborty wants no biopic; says,

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती
ने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्सके सेलिब्रेटिंग डिस्को
किंग्स के स्पेशल एपिसोड में इस बात का जिक्र किया कि वो अपने जीवन पर कोई बायोपिक
नहीं चाहते हैं। इस पर मिथुन चक्रवर्ती से जब सवाल किया गया कि वो आखिर क्यों ऐसा
चाहते है तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर शायद किसी की भी आंखे भर आएं। अपने
जिंदगी के संघर्षों के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने कई सारे खुलासे किए।

Where does Mithun Chakraborty stand in Bollywood (importance)? - Quora

मिथुन चक्रवर्ती
का कहना था कि वो जीवन में बहुत कुछ कर चुके हैं और नहीं चाहते कि किसी और को भी
इसका सामना करना पड़े। इसके साथ ही उनके स्किन कलर के लिए उन्हें कितनी बातें सुननी
पड़ी है, इस बात का भी उन्होंने जिक्र किया। मिथुन ने कहा, मेरी त्वचा के कारण कई सालों से मेरा अपमान किया गया है। साथ
ही अपने जिदंगी के शुरूआती दिनों को याद करते हुए एक्टर बोले, मैंने ऐसे दिन देखे हैं जब मुझे खाली पेट सोना पड़ता था और
मैं खुद सोने के लिए रोता था। मैंने ऐसे दिन भी देखें हैं जब मुझे इस बारे में
सोचना पड़ता था कि मैं अगले दिन क्या खाऊंगा और कहां सोऊंगा।

mithun chakraborty struggle News and Updates from The Economic Times - Page  1

इन तमाम बातों का
जिक्र करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यहीं कारण है जिस वजह से वो नहीं चाहते
कि उन पर कोई बायोपिक फिल्म बने। उनका कहना है कि उनकी कहानी किसी को प्रेरित तो
नहीं करेगी, लेकिन इसके बदले किसी को मानसिक रूप से तोड़ देगी और लोगों को उनके
सपनों को हासिल करने से निराश कर देगी।

Happy Birthday Mithun Chakraborty: पहले टेक में सीन पूरा कर लेते हैं मिथुन,  बॉलीवुड में मशहूर था 'चक्रवर्ती शॉट' - Happy Birthday Mithun Chakraborty  know unknown facts about him

मिथुन ने कहा,मैं महान इसलिए नहीं हूं, क्योंकि मैंने हिट
फिल्में दी हैं, मैं एक लीजेंड हूं, क्योंकि मैंने अपने जीवन के सभी दर्द और संघर्षों को पार कर लिया है। मिथुन चक्रवर्ती ने जिस तरह से अपने जिंदगी के पुराने
दिनों के संघर्षों का जिक्र किया, उनकी बातों को सुनकर किसी की भी आंखे नम हो
जाएंगी, लेकिन उन संघर्षों को पार करते हुए किस तरह से मिथुन चक्रवर्ती ने इस
फिल्मी दुनिया में अपने लिए ये मुकाम हासिल किया, ये शायद उनके फैंस और तमाम लोग
उनकी बायोपिक फिल्म के जरिए कभी देख नहीं पाएंगे।   

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×