Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

शेयर बाजार में आज मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव

11:29 AM Jan 16, 2024 IST | Nidhi Kasana

(Sensex Opening today) शेयर बाजार की शुरुआत आज 16 जनवरी 2024 मिली-जुली रही। BSE का Sensex 4 अंक की बढ़त के साथ 73,331 के स्तर पर खुला, जबकि BSE का NIFTY 16.95 अंक की गिरावट के साथ 22,080 के स्तर पर खुला। सेक्टरल इंडेक्स में कल का टॉप गेनर आईटी इंडेक्स आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

Advertisement

(Sensex Opening today)  साथ ही साथ फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सर्वाधिक तेजी PSU बैंक शेयरों में है और ये आज 1.03 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है। मीडिया स्टॉक्स 0.98 फीसदी ऊपर बने हुए हैं। consumer durables स्टॉक्स में 0.77 फीसदी का उछाल देखाने को मिला है।

(Sensex Opening today) 30 में से सेंसेक्स के 17 शेयरों में उछाल देखा गया है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाइटन 1.17 फीसदी ऊपर है और टाटा मोटर्स 1.06 फीसदी चढ़ा है। बजाज फाइनेंस 1.02 फीसदी और मारुति का शेयर 1 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है। एशियन पेंट्स 0.83 फीसदी और भारती एयरटेल 0.73 फीसदी की तेजी पर है।

50 में से निफ्टी के 26 शेयरों में उछाल देखा है और 24 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। निफ्टी के टॉप गाइनर्स वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन है जो 1.95 फीसदी ऊपर है। Hero MotoCorp 1.45 फीसदी, ONGC 1.24 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.10 फीसदी चढ़े हैं। 1.10 फीसदी के उछाल के साथ Bajaj Finance भी कारोबार कर रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article