कई दोनों से फरार चल रहे विधायक अनंत कुमार ने दिल्ली के कोर्ट में किया सरेंडर
पटना जिले के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
09:38 AM Aug 23, 2019 IST | Desk Team
पटना जिले के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि करीब एक हफ्ते से अनंत सिंह फरार थे। उनके घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार रहे। वह इससे पहले दो वीडियो जारी कर चुके हैं।
Advertisement
अनंत सिंह ने 19 अगस्त को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं घबराते हैं और 2 से 3 दिनों बाद अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे। अनंत ने दूसरी वीडियो में कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। हमें अदालत पर भरोसा है।
अनंत ने पटना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पता चल गया है कि ‘‘राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के माध्यम से घर मे हथियार रखवाए थे।’’
एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह ने पाकिस्तान को काली सूची में डाला
आधुनिक हथियार और आग्नेयास्त्र बरामद होने के मद्देनजर अनंत सिंह के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून ‘‘गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम’’ (यूएपीए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी । बता दें कि बीते मंगलवार को बाढ़ कोर्ट ने अनंत सिंह के घर से एके 47 और ग्रेनेड की बरामदगी मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
वारंट जारी होने के बाद अनंत कुमार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। अगर वे सरेंडर नहीं करते तो पुलिस विधायक के खिलाफ इश्तेहार फिर कुर्की की कार्रवाई करती।
Advertisement