Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में फेरबदल जारी, एक हफ्ते भी BJP में नहीं टीके बलविंदर लड्डी, 6 दिन बाद फिर कांग्रेस में हुए शामिल

बलविंदर लड्डी ने कहा कि वह रविवार की रात कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में, कांग्रेस में वापस लौट आए।

01:36 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

बलविंदर लड्डी ने कहा कि वह रविवार की रात कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में, कांग्रेस में वापस लौट आए।

बीजेपी में शामिल होने के महज 6 दिन बाद पंजाब के विधायक बलविंदर सिंह लड्डी ने खुद को भगवा से अलग करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। लड्डी ने रविवार की रात ही पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पार्टी की जॉइन कर ली।
Advertisement
लड्डी ने खुद सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह रविवार की रात कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में, कांग्रेस में वापस लौट आए। श्री हरगोबिंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी, कादियान से विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को नयी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे। 

ड्रग्स केस में फरार मजीठिया की फोटो ने बढ़ाई चन्नी की मुश्किलें, AAP का आरोप- गिरफ्तारी से बच रही सरकार

दोनों विधायक बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने वाले लड्डी ने ट्वीट किया था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी की ईमानदारी और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा है और लोगों ने उनके प्रयासों को माना है। साथ मिलकर हम पंजाब के लोगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए काम करेंगे।’ 
Advertisement
Next Article