हर साल विधायकों को उत्कृष्ट अवार्ड मिलेगा : स्पीकर
बिहार विधानसभा में विपक्ष द्बारा सदन में शोर शराबे एवं हंगामा को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक की जब हम बात करते हैं हमारे मन में एक ऐसे विधायक की तस्वीर उभरती है
12:35 AM Jun 29, 2022 IST | Desk Team
पटना , (पंजाब केसरी) : बिहार विधानसभा में विपक्ष द्बारा सदन में शोर शराबे एवं हंगामा को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक की जब हम बात करते हैं हमारे मन में एक ऐसे विधायक की तस्वीर उभरती है जो सदन के अंदर और बाहर जन समस्याओं के प्रति गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सक्रिय, साकारात्मक, सार्थक और रचनात्मक ब्यवहार का प्रदर्शन करे विधायी कार्यो, सदन की बैठकों, समिति के कार्यो में कार्य निष्ठता और अभिरुचि के साथ भागेदारी मिले सरकारी योजनाओं का धरातल पर अपेक्षित क्रियान्वयन करा सके सावज्ञानि सव र्गा्ही सवस्पशीऔर सव सम्मती और सव समावेशी आचर एवं व्यवहार एवं कार्यशैली का प्रदर्शन करे जैसा की हम जानते हैं हमारे यहाँ 10 लेक सभा से उत्कृष्ट सांसद का समान दिया जाते रहा है भारतीय संसदीय समूह एक सुनिश्चित मापदंड के आधार पर लोकसभा एवं राज्यसभा के सम्मिलित सदस्यों मे से किन्हीं एक सदस्य प्रति वर्ष यह सयह सम्मान प्रति वर्ष दिया जाता है हमारा प्रयास है अन्य राज्यों के भाति बिहार में भी ऐसी पहल हो इसके लिए सबकी सहमति से एक व्यवहारिक मानदंड एवं चयन प्रक्रिया निधारित हो पारदर्शिता और वस्तुनिष्ठता के आधार पर निष्पक्ष रुप से उत्कृष्ट विधायक का चयन हर वर्ष हो सके यह हमारा प्रयास है आप सभी से आग्रह है कि इस संदर्भ में अपना सुझाव दे।
Advertisement
Advertisement