MLC 2025: फाफ डु प्लेसिस का धमाका, 40 की उम्र में T20 में रचा इतिहास, खूब लगाए छक्के
टेक्सास: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में रिकॉर्डों की झड़ी लगाते हुए एक और ऐतिहासिक शतक जड़ा है। उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए MI न्यूयॉर्क के खिलाफ नाबाद 103 रन (53 गेंद) की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए।
यह टूर्नामेंट में डु प्लेसिस का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ शतक जड़ा था। खास बात यह रही कि यह उपलब्धि उन्होंने 40 साल की उम्र पार करने के बाद हासिल की है, जिससे वे इस उम्र में दो T20 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा T20 शतक
डु प्लेसिस का यह कप्तान के रूप में आठवां टी20 शतक है, जो किसी भी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं।
कप्तान के रूप में टी20 शतक
फाफ डु प्लेसिस 8
बाबर आज़म 7
माइकल क्लिंगर 7
विराट कोहली 5
MLC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
इस शतक के साथ फाफ डु प्लेसिस MLC इतिहास में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले फिन एलेन और निकोलस पूरन ने दो-दो शतक जड़े थे।
टेक्सास सुपर किंग्स की विस्फोटक बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डु प्लेसिस के अलावा डोनोवन फेरेरा ने भी 20 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेली। MI न्यूयॉर्क के सभी गेंदबाज़ 10 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाते नजर आए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 184/9 रन ही बना सकी। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जरूर 39 गेंदों में 70 रन बनाए, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला। गेंदबाज़ी में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से आकेल हुसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। नांड्रे बर्गर (2/40) और मार्कस स्टॉइनिस (2/43) ने भी दो-दो विकेट लिए।