W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mob lynching case: जेल से भागे चार कैदियों की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

11:04 AM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

mob lynching case  जेल से भागे चार कैदियों की भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या
Advertisement
 मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 सितंबर को छह कैदियों का एक समूह जोवाई जेल में कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया और उनमें से पांच रविवार को लगभग 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंच गए।
Advertisement
वही, ग्राम प्रधान आर. राबोन ने बताया कि रविवार अपराह्न करीब तीन बजे जब एक कैदी खाने का सामान लेने एक चाय की दुकान पर गया, तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और पूरे इलाके को इसकी खबर दे दी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और कैदियों को पास के जंगल में ले गए। घटना के एक कथित वीडियो में डंडे लिए गुस्साए गांव वाले दिख रहे हैं, जिन्होंने कैदियों को पकड़ रखा है और उन्हें बुरी तरह पीट रहे हैं।
हमले के समय एक कैदी ने भागकर बचाई जान 
इसी के साथ उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया। घटना का कथित वीडियो सामना आया है, जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। राबोन ने बताया कि हमले में चार कैदियों की मौत हो गई जबकि एक कैदी भाग गया। जेल महानिरीक्षक जे.के. मराक ने कहा, “यह सच है कि ग्रामीणों के एक समूह ने चार फरार कैदियों को पकड़कर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा मैं और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
Advertisement
बता दें, अधिकारियों ने कहा कि रमेश डीखर नामक कैदी भीड़ से बचकर भाग गया जबकि छठा कैदी हमले के दौरान कहीं नजर नहीं आया। पुलिस ने कहा, “दो व्यक्तियों को अगस्त में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।” वेस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक बी.के मराक ने कहा, “जोवाई थाने में जेल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक उनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए जेल कर्मियों में एक मुख्य वार्डन और चार वार्डन शामिल हैं।”
Advertisement
Author Image

Advertisement
×