Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Modern Bridal Saree Design: शादी के बाद ससुराल में पहनें ऐसी साड़ियां, सबकी निगाहें होंगी आप पर

06:15 PM Nov 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

Modern Bridal Saree Design: कोई भी फंक्शन हो, औरतें सबसे ज्यादा खुश होती है, क्योंकि उन्हें नए-नए कपड़े पहनने होते हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या शादी होने जा रही है। इसके लिए आप साड़ी लेना चाहती है, जो आपको ब्राइडल लुक दें। इसके लिए आप ब्राइडल साड़ी को ट्राई कर सकते हैं।

Modern Bridal Saree Design

1. Banarasi Silk Saree

Advertisement
Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

पारंपरिक भारतीय लुक के लिए दुल्हनें अक्सर बनारसी सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इनमें जटिल और सुंदर बुनाई के साथ ही चमकदार रंग मिलता है, जो इन्हें दिन से लेकर रात तक के फंक्शन में पहनने के लिए उपयुक्त बनाते हैं। Banarasi सिल्क Saree में आपको सोने व चांदी के धागों से कढ़ाई किए हुई विकल्प भी मिल सकते हैं।

2. Zari Work Saree

Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

इस तरह की साड़ियों में सुंदर धागे की कढ़ाई वाला वर्क मिलता है, जिसकी वजह से ये बेहद पारंपरिक और सुंदर लुक देती हैं। ज़री वर्क वाली साड़ियों में आपको हल्के और भारी दोनों तरह के डिजाइन वाले विकल्प मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

3. Kanjivaram Silk Saree

Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

नई दुल्हनों के लिए ये काफी सही विकल्प मानी जाती है। अगर शादी के तुरंत बाद आप किसी के घर जा रही हैं तो कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ मेचिंग ज्वेलरी पहनकर अपना लुक पूरा करें।

4. Simple Border Saree

Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

आजकल ऐसी साड़ी काफी चलन में भी है। आप चाहें तो पूरी प्लेन साड़ी में हैवी सा बॉर्डर लगवा कर ऊसरा पूरा लुक ही बदल सकती हैं। इस तरह की साड़ी शादी के बाद काफी प्यारा लुक देती है।

5. Bandhani Silk Saree

Modern Bridal Saree Design( Source: Social Media)

राई बंधेज की खूबसूरत और बारीक काम के साथ ये साड़ी न सिर्फ लाजवाब है, बल्कि ब्राइड की शान और शोभा को बढ़ाने वाली बेहतरीन पीस है। इस साड़ी में नग, मोती, जरदोजी, मिरर और स्टोन के बरीक और हैंडवर्क काम हुआ है।

Also Read: Indian Bridal Makeup: दुल्हन बनने वाली हैं तो जान लें कितनी तरह के Indian Bridal Makeup का है ट्रेंड, देखें लिस्ट

Advertisement
Next Article