Modern Saree Looks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां, आप भी करें ट्राई
अगर आप एक साड़ी लवर हैं, तो आपको मार्केट में चल रहे साड़ी के अलग-अलग ट्रेंड्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
आजकल कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं। कोई साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल कर रहा है, तो कोई गाउन जैसी साड़ी पहन रहा है।
अगर आप भी इन त्योहारों में साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल साड़ियां से कुछ अलग पहनना है, तो आपको मॉर्डन साड़ी के क्लासी डिजाइन्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।
आज हम आपको मॉर्डन और ट्रेंडी साड़ियों के डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
अगर आप बोरिंग तरीके से साड़ी पहनकर थक चुकी हैं, तो अब आपको बॉलीवुड स्टाइल में कोर्सेट शर्ट के साथ इस तरह से साड़ी को स्टाइल करना चाहिए।
आजकल रफल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रैप साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं।
अगर आप साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाउन शेप वाली ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।
पहले नेट और शिमर की साड़ियां काफी ट्रेंड में थी, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ चुका है, जो धूम मचा रहा है।
अगर आप रफल साड़ी में भी नई वैरायटी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
आजकल बॉडी फिटेड बेल्ट साड़ियां काफी चलन में हैं। अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको साड़ी की इस वैरायटी को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।